MOST IMPORTANT CURRENT AFFAIRS OF JULY 2017

Current affairs of July

Q,भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?
ANS:--1जुलाई 2017 से
Q,भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?
ANS:--विजय केलकर समिति ने
Q,सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?
ANS:--असीम दास गुप्ता
Q,संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?
ANS:--अनुच्छेद-279(A)
Q,जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?
ANS:--33
Q,वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?
ANS:--122वाँ (101वाँ )
Q,जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?
ANS:--17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार
Q,जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?
ANS:--3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
Q,जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दी?
ANS:--8 सितंबर 2016
Q,जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?
ANS:--असम
Q,भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी लागू नहीं है?
ANS:--जम्मू-कश्मीर
Q,जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?
ANS:--फ्रांस (1954)
Q,वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा?
ANS:--20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)
Q,जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है?
ANS:--15
Q,जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?
ANS:--पाँच वर्ष
Q,राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा?
ANS:--पाँच वर्ष
Q,जीएसटी की दरें है?
ANS:--पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)
Q,28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?
ANS:--19%
Q,जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?
ANS:--2%
Q,जीएसटी के प्रकार है?
ANS:--तीन (SGST, CGST, IGST)
Q,जीएसटी किस प्रकार का कर है?
ANS:--अप्रत्यक्ष, बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित
Q,वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?
ANS:--शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा
शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ
Q,वह देश जिसके नागरिक सर्वाधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त करतें हैं?
ANS:--भारत
Q,वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल घोषित किया गया है?
ANS:--शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)
Q,भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गये हैं?
ANS:--अचल कुमार ज्योति
Q,अब्दुल कलाम प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित है?
ANS:--लखनऊ
Q,देश का प्रथम "भारतीय कौशल संस्थान "स्थापित किया गया है?
ANS:--कानपुर
Q,"प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" प्रारंभ किया गया था?
ANS:--15जुलाई 2015
Q,हाल के डोंगलांग (डोका ला) विवाद का संबंध है?
ANS:--भारत-चीन-भूटान
Q,"माई लाइफ इन पब्लिक सर्विस " किसकी रचना है?
‌ANS:--वाई.वी.रेड्डी (पूर्व आरबीआई गवर्नर )

Comments

Popular posts from this blog

POLITICAL SCIENCE QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI FOR SSC & COMPETITIVE EXAMS(2017)

GENERAL KNOWLEDGE ABOUT GEOGRAPHIC QUESTION AND ANSWERS FOR SSC & IBPS & BANK EXAM PART-3

IMPORTANT FULL FORMS FOR COMPETITIVE EXAMS