GENERAL KNOWLEDGE ONE WORD QUESTIONS AND ANSWERS FOR IBPS AND SSC EXAM

• वह देश जिसके रॉकेट द्वारा विश्व के सबसे छोटे अंतरिक्ष यान ‘स्प्राइट्स’ को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया गया – भारत
• जिस भारतीय एथलीट को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने हेतु अनुमति प्रदान की गयी है- दुती चंद
• हाल ही में इरडा ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल से जिस कंपनी के बीमा कारोबार को संभालने के निर्देश दिए हैं- सहारा
• भारत ने फीबा एशिया कप के फाइनल में जिस देश को हराया- कजाखस्तान
• हाल ही में जिस स्थान पर ‘जियो पारसी पब्लिसिटी फेज-2’ का शुभारम्भ हुआ है- मुंबई
• आरबीआई ने जितने शिड्यूल वाणिज्यिक बैंकों के लिए पर्यवेक्षी कॉलेज स्थापित किए हैं- 6
• जिस यूरोपीय देश में विश्व के सबसे लम्बे 'योरप ब्रिज' का लोकार्पण किया गया- स्विट्जरलैंड
• रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा तैयार किये गये भारत के पहले मानवरहित टैंक का नाम है – मंत्रा
• भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस बल्लेबाज को आइसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल किया- हरमनप्रीत कौर
• जिस टेलिकॉम नेटवर्क कम्पनी ने सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज लिमिटेड के साथ में विलय को स्वीकृति प्रदान की- आरकॉम
• वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसकी मध्यस्थता से सिंधु जल संधि के तहत बैठक आयोजित होगी – विश्व बैंक
• अंतरिक्ष की कक्षा में उपग्रह को स्थापित करने में सक्षम रॉकेट का ईरान ने सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया, रॉकेट का यह नाम है- फिनिक्स रॉकेट
• भ्रष्टािचार, जातिवाद और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष हेतु प्रधानमंत्री ने अगले पांच वर्ष के लिए जिस अभियान को शुरू करने का आह्वान किया- संकल्प से सिद्धी
• संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बीफ निर्यातक देशों की सूची में भारत प्राप्त हुआ स्थान – तीसरा
• राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान द्वारा जारी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली को इस श्रेणी में रखा गया है – ज़ोन 4

Comments

Popular posts from this blog

POLITICAL SCIENCE QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI FOR SSC & COMPETITIVE EXAMS(2017)

GENERAL KNOWLEDGE ABOUT GEOGRAPHIC QUESTION AND ANSWERS FOR SSC & IBPS & BANK EXAM PART-3

IMPORTANT FULL FORMS FOR COMPETITIVE EXAMS