GENERAL KNOWLEDGE IMPORTANT 150 QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS 2017 FOR BANK IBPS & SSC EXAM

1-23 जुलाई 2017को एक दिवसीय अंतरास्ट्रीय ,महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच किस मैदान पर खेला गया था- लॉर्ड्स,लंदन
2-हाल ही में किस राज्य ने सिंगल वोमेन पेंशन योजना शुरू किया है-तेलंगाना।
3-यूरोप के किस देश में ईश निंदा कानून को समाप्त कर दिया-डेनमार्क।
4-मन की बात-रेडियो पर सामाजिक क्रांति नामक पुस्तक किसने लिखा है-राजेश गुप्ता।
5-सीता :वारियर ऑफ मिथिला बुक के रचनाकार है-अमिष त्रिपाठी।
6-आईसीसी डेज़र्ट टी -20 कप 2017 किस देश ने अपने नाम किया-अफगानिस्तान।
7-हाल ही में किस देश मे हैजा महामारी से हजारों लोगों की मौत हो गयी-यमन
8-2017-18 की दूसरी द्वेमासिक मौद्रिक नीति  किस तिथि को घोषित किए गए-7जून 2017
9-जून 2017 में हुए यूके(ब्रिटेन)आम चुनाव में कितने भारतीय मूल के सांसद चूने गए है-12
10-आईएस द्वारा हाल ही में नस्ट किये गए अल-नूरी मस्जिद किस देश में है-इराक
11-भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा  29 मई से 3 जून 2017 तक कितने यूरोपीय देशों की यात्रा किया गया था-4
12-5 जून 2017 को कतर से कितने देशों ने एक साथ अपने सबन्ध तोड़े-4 देश
13-अप्रैल 2017 में भारतीय मिस टीन यूनिवर्स का आयोजन किस देश मे हुआ है-मानागुआ,निकारागुआ।
14-मेलबर्न क्रिकेट क्लब की आजीवन सदस्यता हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को मिला है-वी वी एस लक्ष्मण।
15-अभी हाल ही में कौन सा सुल्तान अज़लान शाह कप का आयोजन किया गया था-26वा
 16- आईसीसी महिला विश्व कप (2017 ICC Women’s World Cup) के फाइनल में मेजबान इंग्लैण्ड (England) ने भारत (India) को एक रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैण्ड आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अब तक कितनी बार जीत चुका है? – चार बार
17-वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए 21 जुलाई 2017 को शुरू की गई उस नई पेंशन योजना का क्या नाम है जिसके तहत 8% के सुनिश्चित रिटर्न की गारण्टी प्रदान की गई है? – प्रधानमंत्री वय वन्दना योजना (PMVVY
18-राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविन्द (Ramnath Kovind) ने इस प्रतिष्ठित चुनाव में संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार (Meira Kumar) को पराजित कर देश के नए राष्ट्रपति बने,इस चुनाव का परिणाम कब आया -20 जुलाई 2017
19-रोजर फेडरर (Roger Federer) ने 16 जुलाई 2017 को हुए विम्बलडन (Wimbledon) के पुरुष एकल फाइनल (men’s singles final) में किसे हराया-मारिन सिलिक (Marin Cilic) को।
20-पूर्व चैम्पियन वीनस विलियम्स को 15 जुलाई 2017 को फाइनल में हराकर किसने वर्ष 2017 का विम्बलडन का महिला एकल खिताब (Wimbledon women’s singles title) पहली बार जीत लिया? – गार्बीन मुगुरुज़ा (Garbine Muguruza
21-भारत के 49 हवाईअड्डों के लिए किए गए वर्ष 2017 के ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण (Customer Satisfaction Survey) में किस हवाईअड्डे ने पहला स्थान प्राप्त किया है? – रायपुर (Raipur)
22-15 जुलाई 2017 को दिवंगत होने वाली मरयम मिर्जाखानी (Maryam Mirzakhani) किस क्षेत्र से जुड़ी एक सुप्रसिद्ध हस्ती थीं? – गणित
23-भारतीय जनता पार्टी (BJP) के योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने किस तिथि को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) की शपथ ली-19मार्च 2017
24-कांग्रेस के अमरिन्दर सिंह (Amrinder Singh) को 16 मार्च 2017 को पंजाब (Punjab) के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) की शपथ दिलाई गई। राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका कौन सा कार्यकाल है? – दूसरा
25-केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 (National Health Policy 2017) को अंतत: मार्च 2017 के दौरान अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। नई स्वास्थ्य नीति के तहत जीवन प्रत्याशा (life expectancy) को वर्ष 2025 तक वर्तमान 67.5 वर्ष से कितना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है? – 70 वर्ष
26-लोकसभा में विदेश मंत्रालय द्वारा 15 मार्च 2017 को प्रदत्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2015-16 के दौरान भारत ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) को अपनी तरफ से कितनी धनराधि प्रदान की थी? – 244 करोड़ रुपए
27-राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 18 जनवरी 2017 को बिल्कुल नए रूप में बहाल की गई उस जर्मन कार पर से पर्दा हटाया जिसका प्रयोग कर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) ने ब्रिटिश अधिकारियों की आंखों में धूल झोककर देश से भाग निकलने का ऐतिहासिक कारनामा अंजाम दिया था। यह घटना कब घटित हुई थी? – 17 जनवरी 1941 को
28-भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थानों (IITs) के संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) की एक-समिति (sub-committee) ने देश के आईआईटी संस्थानों में लड़कियों (girls) के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण देने की सिफारिश की है? – 20%
29-सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने मध्यम तथा निम्न आय वर्ग के लोगों को न्यायालय में अपने मामलों की पैरवी करने को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 16 फरवरी 2017 को एक नई योजना को शुरू किया जिसके तहत उन्हें आर्थिक सहायता व सस्ती दरों पर न्याय उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इस महात्वाकांक्षी योजना का नाम क्या है? – मीडियम इन्कम ग्रुप स्कीम (Middle Income Group Scheme)
30- भारत के उस एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी (active volcano) का क्या नाम है जो फरवरी 2017 के दौरान एक बार फिर लावा तथा आग उगलने लगा? – बैरेन द्वीप ज्वालामुखी
31-पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के विवाहों को नियमन के तहत लाने के लिए बहुप्रतीक्षित विधेयक – हिन्दू विवाह विधेयक, 2017 (Hindu Marriage Bill 2017) को यहाँ की सीनेट ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। यह पाकिस्तान में पहला ही मौका है जब हिन्दू समुदाय के लिए एक विस्तृत विवाह कानून बनाया गया है। पाकिस्तान के उस हिन्दू राजनीतिज्ञ का क्या नाम है जिन्होंने हिन्दुओं के विवाह को वैधता प्रदान करने के लिए कानून बनाने के लिए पिछले कुछ वर्ष संघर्ष किया है? – रमेश कुमार वंकवानी
32-समुद्र में चलने वाली भारतीय नौसेना (Indian Navy) की उस दूसरी पालनौका (sailboat) का क्या नाम है जिसे नौसेना में 18 फरवरी 2017 को शामिल किया गया तथा जो इसके एक महिला दल द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा करने- वाले अभियान में प्रयोग में लाया जायेगा? – “आईएनएसवी तारिनी” (‘INSV Tarini’)
33-17 फरवरी 2017 को मेरठ में दिवंगत होने वाले वेद प्रकाश शर्मा (Ved Prakash Sharma) किस क्षेत्र से जुड़े थे? – हिंदी उपन्यास
34--वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितने पक्षी विहार है-13
35-सांडिल्य पक्षी विहार किस जिले में है-हरदोई
36-हाल ही में प्रदेश का 15वा प्रस्तावित नगर निगम है-फैज़ाबाद।
37-उत्तर प्रदेश में कितनी महिला मुख्यमंत्री रह चुकी है-2
38-नरौरा पावर प्लांट कब से काम करना प्रारम्भ कर दिया था-1991
39-उत्तर प्रदेश में पहला अभिनव विद्यालय की स्थापना किस जिले में हुई है-इलाहाबाद।
40-सबसे कम साक्षरता वाले केंद्र शासित प्रदेश है-दादर नागर हवेली
41-भारत मे 40 लाखी शहरों की संख्या है-9
42-यूपी में सबसे कम जनसंख्या किस जिले में है-महोबा।
43-यूपी में 10 लाखी शहरों की संख्या है-7
44-भारत का वार्षिक जनसंख्या वृद्धि दर क्या है-1.64
45-2011 जनगणना का थीम क्या था-हमारी जनगणना हमारा भविष्य।
46-सार्क देशों में सबसे ज्यादा साक्षरता है-मालद्वीप।
47-किस पर्वतीय दर्रे से होकर भारतीय तीर्थयात्री मानसरोवर झील तथा कैलाश पर्वतीय घाटी के दर्शन हेतु जाते हैं → लिपुलेख
 48-तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है → सिन्धु, सतलुज, ब्रह्मपुत्र.
49-कुल अक्षांशों की संख्या कितनी है -180
50-विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'माजुली' का निर्माण करने वाली नदी हैं → ब्रह्मपुत्र
51-पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है → देशांतर रेखा
52-स्थल मण्डल का तात्पर्य है → पृथ्वी की बाह्य पपड़ी
53-ख़ैबर दर्रे से कौन से दो देश जुड़े हैं → अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान
54-किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है → कोसी
55-वर्ष 2006 के लगभग मध्य में निम्नलिखित हिमालय दर्रों में से कौन-सा एक भारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए पुनः खोला गया → नाथुला
56-निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होती है → बेतवा
57-निम्नलिखित में से किस नदी को 'उड़ीसा का शोक' कहा जाता है → महानदी
58-पृथ्वी के किस भाग में निकल और लोहे की प्रधानता है → निफे
59-निम्नलिखित में से कौन-सी नदी एश्चुअरी डेल्टा नहीं बनाती है → महानदी
60-बोस्निया का सबसे प्रमुख पर्वत कौन-सा है → डिनैरिक आल्प्स
61-कोला प्रायद्वीप निम्न में से किस देश में स्थित है → रूस
62-छोटानागपुर पठारी प्रदेश का सबसे प्रमुख नगर कौन-सा है → रांची
63-कोचीन का जुड़वाँ नगर कौन-सा है → एर्नाकुलम
64-पृथ्वी की अनुमानित आयु निम्न में से कितने वर्ष है → 400 करोड़ वर्ष
65-सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविद्युत परियोजना निम्न में से कहाँ स्थापित की गयी थी- शिवसमुद्रम
66-भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर प्रारम्भ किया गया- रानीगंज
67-निम्न में से किसकी वृद्धि (प्रतिशत में) देश में सबसे तीव्र गति से हो रही है → महिला साक्षरता
68-निर्माण की दृष्टि से निम्न में से कौन-सी चट्टान सर्वाधिक प्राचीन है -आग्नेय
69-निम्न में से कौन महाराष्ट्र में स्थित नहीं है -अमरनाथ की गुफ़ाएं
70-विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है → इक्वाडोर
71-किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई — हेस्टिंग्स
72-किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है — कॉर्नवालिस
73- कोकलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की — लॉर्ड वेलेजली ने
74-टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ — 1822 में
75-बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ — 1824 में
76-किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है — विलियम बैंटिंक
77-कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की — 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने
78-बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया — 1830 में
79-किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है — लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को
80-इनाम कमीशन’ की स्थापना किसने की — लॉर्ड डलहौजी ने
81-किस कर व्यवस्था के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था — रैयतवाड़ी व्यवस्था
82-नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर के काल में हुआ —लाॅड डलहौजी
83-भारत से ब्रिटेन की ओर ‘संपत्ति के अपवहन’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया — दादाभाई नौरोजी
84-भारत में टेलीग्राफ लाइन किसके द्वारा शुरू की गई — कलकत्ता व आगरा,लाॅड
85-डलहौजी भारत में पहली सूती वस्त्र मिल कहाँ स्थापित की गई — मुंबई
86-हडप्पा किस नदी के तट पर स्थित है - रावी नदी
87-हड़प्पा सम्भ्यात के किस स्थल में विशाल स्नानगार प्राप्त हुआ है - मोहनजोदड़ो
88-गोदीबाड़ा किस हड़प्पा स्थल से प्राप्त हुआ है - लौथल
89-सिन्धु सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है - कांस्य युग से
90-सिन्धु सभ्यता के निवासी किस घातु से अपरिचित थे - लोहे से
91-अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए — 8 बार
92-नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया — 1739 ई.
93-शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था — भू-राजस्व का 33%
94-‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने कराया — जहाँआरा ने
95-किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा — गुरु गोविंद सिंहगुरु
96-नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा — गुरु अर्जुन देव ने
97-औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था — मुर्शीद कुली खाँ
98-तंत्रिका कोशिका मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका है।
99-महाधमनी मानव शरीर की सबसे बड़ी धमनी है।
100-मानव शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ जल (55-60%) है।
101-शुक्राणु मानव शरीर की सबसे छोटी कोशिका होती है। यह एक नर जनन कोशिका है।
102-एड्रीनलीन हार्मोन को ‘करो या मरो’ हार्मोन भी कहा जाता है।
103-हाइपोथेलेमस ग्रंथि को ‘सुपर मास्टर (Head Master)’ ग्रंथि कहा जाता है।
104-जबड़े की हड्डी मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी होती है।
105-मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपीज है जो कर्ण में होती है।
106-सबसे लम्बी हड्डी फीमर (जांघ में) होती है।
107-4° से. तापक्रम पर जल का घनत्व अधिकतम होता है।
108-बॉक्साइट एल्युमिनियम का प्रमुख खनिज होता है।
109-रुधिर की कमी से एनीमिया रोग हो जाता है।
110-विटामिन सी घाव भरने में सहायक है।
111-केले में अनिषेक जनन पाया जाता है।
112-तिलचिट्टा में रुधिर रंगहीन होता है।
113-तम्बाकू में निकोटिन नामक विषैला पदार्थ होता है।
114-मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम नामक वर्णक के कारण होता है।
115-बीयर किण्वन से बनाई जाती है जबकि शराब आसवन से बनाई जाती है।
116-परावर्तन के कारण हमें वस्तुएँ दिखाई देती हैं।
117-आसंजक बल के द्वारा लिफाफे पर डाक टिकट चिपकी रहती है।
118-एन्थ्रेसाइट प्रकार का कोयला उत्तम गुणवत्ता का होता है। इसमें कार्बन सर्वाधिक मात्रा में होता है।
119-द्रव्यमान का मात्रक किलेग्राम तथा भार का मात्रक न्यूटन होता है।
120-पारा, सिजियम, गैलियम द्रव धातु होते हैं, शेष ठोस धातु होते हैं।
121-–40° सेन्टीग्रेड तथा –40° फॉरेनहाइट समान होते हैं।
122-सोयाबीन में सर्वाधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है।
123-प्रोटीन की कमी से– क्वाशिओस्कारे तथा मेरेस्मस रोग हो जाते हैं।
124-सोडियम स्वतंत्र अवस्था में जल उठता है, अतः इसे केरोसीन में रखा जाता है।
125-सफेद फास्फोरस को पानी में रखा जाता है।
126-चाँदी विद्युत का सर्वोत्तम चालक होता है।
127-पृष्ठ तनाव के कारण पानी की बूँदे गोल हो जाती हैं।
128-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है।
129-कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए प्रमुख उत्तरदायी गैस है।
130-ओजोन मंडल पराबैंगनी किरणोँ को अवशोषित कर पृथ्वी के जीवोँ की रक्षा करता है।
131-कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है।
132-पहला हृदय प्रत्यारोपण डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड द्वारा किया गया था।
133-भारी जल परमाणु भट्टी में मंदक के रूप में प्रयुक्त होता है।
134. संविधान में कितने मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है?— 11.
135. संघीय कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित हैं?— राष्ट्रपति
136. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद कौन सुलझाता हैं?— सर्वोच्च न्यायालय
137. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है?— संसद और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
138. भारत का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है?— राष्ट्रपति
139. संसद की स्वीकृति के पश्चात राष्ट्रपति शासन कितने दिन प्रभावी रहता हैं?— छ: माह
140- ‘सार्वजनिक धन’ का संरक्षक किसे कहा जाता है?— नियंत्रक-महालेखा परीक्षक को
141. किस राज्य की विधान सभा का कार्यकाल 6 वर्ष है?— जम्मू-कश्मीर
142- सर्वप्रथम पंचायती राजव्यवस्था को किस राज्य में लागू किया गया?— राजस्थान ( नागौर, 2 अक्टूबर, 1959 को )
143. भारत में कितने राज्य व केन्द्रशसित प्रदेश हैं?— 29 राज्य व 7 केन्द्रशासित प्रदेश
144- जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जा सकती है?— उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों में
145- भारत में मताधिकार के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित की गई हैं?— 18 वर्ष
146-रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ — 20 सितंबर, 1949
147-दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ — 6 जून, 1966
148-भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं — चार
149-रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है।
150-विश्व में तंबाकू उत्पादन में भारत का स्थान-तीसरा।

Comments

Popular posts from this blog

POLITICAL SCIENCE QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI FOR SSC & COMPETITIVE EXAMS(2017)

GENERAL KNOWLEDGE ABOUT GEOGRAPHIC QUESTION AND ANSWERS FOR SSC & IBPS & BANK EXAM PART-3

IMPORTANT FULL FORMS FOR COMPETITIVE EXAMS