GENERAL HISTORY QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS 2017

Q.1.भारत में इस समय कितने राज्य हैं
ans: 29
Q.2.कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती
ans: नर्मदा
Q.3.नदियों में से किस नदी को दक्षिण की गंगा कहा जाता है
ans:कावेरी
Q.4.अमरनाथ गुफ़ा जो भगवान शिव का स्थल है वह किस राज्य में है
ans:जे एंड के
Q.5.कौन सी सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फसल है
ans:सूत
Q.6.भारत की सबसे पुरानी पहाड़ी श्रृंखला कौन सी है
ans:अरावली
Q.7.कौन सी सिंध नदी की सहायक नदी है
ans:यमुना
Q.8.श्रीनगर किस नदी के किनारे बसा हुआ है
ans:झेलम
Q.9.भारत की किस नदी का उपनाम भारत की दुखों की नदी है
ans:कोसी
Q.10.भारत की सबसे ऊँची पर्वतीय चोटी कौन सी है
ans:कंचनजंगा
Q.11.कौन-सा बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग कपड़े पहनता था
ans: हुमायूँ
Q.12.हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात् कन्नौज पर किसका शासन हुआ
ans: यशोवर्मन का
Q.13."कल्पसूत्र" की रचना किसने की
ans: भद्रबाहु ने
Q.14.‘जजिया कर’ को अंतिम रूप से किस मुगल बादशाह ने समाप्त किया?
ans:मोहम्मद शाह ‘रंगीला’ ने
Q.15.किस वंश के शासकों ने मंदिरों और ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम दान में दिए
ans:गुप्त वंश के शासकों ने
Q.16.मगध के राजा अजातशत्रु का सदैव किस गणराज्य के साथ युद्ध रहा
ans:वैशाली
Q.17.किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने अफगान सत्ता की स्थापना की
ans:बिलग्राम का युद्ध
Q.18.चंदेरी का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ
ans:बाबर और मेदिनीराय के मध्य
Q.19.किस देश की संसद के संयुक्त सत्र को डाइट कहा जाता है
ans:जापान
Q.20.प्राचीन भारत में कौन-सी लिपि दाईं ओर से बाईं ओर लिखी जाती थी
ans: खरोष्ठी लिपि
Q.21. झेलम नदी के किनारे प्रसिद्ध "वितस्ता का युद्ध" किन के बीच लड़ा गया था
ans: पोरस और सिकन्दर
Q.22.प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कौन हैं
ans: कल्पना चावला
Q.23. सिकंदर का सेनापति कौन था
ans:सेल्यूकस निकेटर
Q.24.भारत में सिकन्दर की सफलता का क्या कारण क्या था
ans:भारत में कोई केन्द्रीय शक्ति नहीं थी

Comments

Popular posts from this blog

POLITICAL SCIENCE QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI FOR SSC & COMPETITIVE EXAMS(2017)

GENERAL KNOWLEDGE ABOUT GEOGRAPHIC QUESTION AND ANSWERS FOR SSC & IBPS & BANK EXAM PART-3

IMPORTANT FULL FORMS FOR COMPETITIVE EXAMS