General Awareness Questions asked in SSC CGL Tier-I 5_AUGUST_2017

General Awareness Questions asked in SSC CGL Tier-I 2017

1. कार्य की एसआई इकाई क्या है ?
Ans. जूल (joule)
2. धनायन क्या है?
Ans. पॉजिटिव चार्ज आयन
3. तुगलक के बाद कौन सा राजवंश आया था?
Ans. सय्यद वंश
4. जंग लगना एक__ प्रक्रिया है?
Ans.ऑक्सीकरण
5. बल की एसआई इकाई क्या है?
Ans.न्यूटन
6. लोकसभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्यों को नामांकित किया जाता है?
Ans.2
7.चयन के लिए उप-राष्ट्रपति की न्यूनतम आयु कितनी है?
Ans.35
8. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति के पास सर्वोच्च न्यायालय से सलाह लेने की शक्ति प्राप्त है?
Ans.अनुच्छेद 143
9.कैबिनेट मिशन भारत में कब आया था?
Ans.1946
10. संगीत वाद्ययंत्र के साथ निम्नलिखित कलाकारों का मिलान कीजिए.
Ans. बांसुरी-हरि प्रसाद चौरासिया
11.2016 मैन बुकर पुरस्कार का विजेता कौन था?
Ans.सेलआउट
12. 2011-12 में पोली उमरीगर पुरस्कार किसने प्राप्त किया?
Ans.विराट कोहली
13. हाल ही में अमरीका ने किस देश को मुख्य रक्षा साझेदार बनाया है?
Ans.भारत
14. 2016 EKUVERIN” एक संयुक्त सैन्य अभ्यास, यह भारत और किस देश के बीच शुरू किया है?
Ans.मालदीव
15. अधिकार-पृच्छा (quo warranto) क्या है?
Ans.. अधिकार-पृच्छा का उपयोग किसी व्यक्ति के कार्यालय के अधिकार के लिए किया जाता है, परन्तु कार्यालय में व्यक्ति के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए नहीं.
16.चंद्रगुप्त मौर्य के पुत्र का नाम बताइए ?
Ans.बिंदुसार
17.निम्न में से कौन सा धुआं नहीं करता है?
18. आपूर्ति वक्र के साथ गति ?
19. पाताल भैरव मंदिर कहां स्थित है?
Ans.उज्जैन
20.किस आयोग को नीति आयोग से प्रतिस्थापित किया गया है?
Ans.योजना आयोग
21.जिस दर पर भारतीय रिज़र्व बैंक देश के भीतर वाणिज्यिक बैंकों से पैसा लेता है. उसे क्या कहा जाता है?
Ans.रिवर्स रेपो दर
22.लेजर प्रिंटर के आविष्कारक कौन थे?
Ans.गैरी स्टार्कवेदर
23. डंकन पैसेज किस महासागर में एक जलसंधि है?
Ans.हिंद महासागर
25.दबाव की इकाई क्या है?
Ans.पास्कल

Comments

Popular posts from this blog

POLITICAL SCIENCE QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI FOR SSC & COMPETITIVE EXAMS(2017)

GENERAL KNOWLEDGE ABOUT GEOGRAPHIC QUESTION AND ANSWERS FOR SSC & IBPS & BANK EXAM PART-3

IMPORTANT FULL FORMS FOR COMPETITIVE EXAMS