GENERAL SCIENCE QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS 2017

1. भारत ने अंतरिक्ष युग में प्रवेश कौन से उपग्रह के माध्यम से किया था- आर्थभट्ट-I
2. भारत की सतह से वायु में मार करने वाली मिसाइल कौन-सी है - त्रिशूल
3. नैनो द्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण होता है- घर्षण
4. कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला प्रथम देश कौन था- रूस
5. नैनोटेक्नोलाॅजी से संबंधित है- परमाणु अभियांत्रिकी
6. स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है- हेर्बेरियम
7. मनुष्य में मानक ध्वनि स्तर कितना होता है- 90 डी.बी.
8. जैव-विविधता दिवस कब मनाया जाता है- 29 दिसम्बर
9. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य का उपयोग किया जाता है- सोनोग्राफी
10. बर्फ पानी पर क्यों तैरता है- बर्फ का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है
11. ओजोन परत पृथ्वी से कितनी ऊँचाई पर स्थित है- 50 किमी.
12. सर्वप्रथम मानव ने कौनसी धातु का प्रयोग किया था- ताँबा
13. विश्व की पहली आनुवंशिकी रूपांतर डयरी बछड़ी को शाम दिया गया है- लेक्स
14. शुष्क बर्फ क्या है- जमी हुई कार्बन-डाई ऑक्साइड
15. विधुत का सबसे अच्छा सुचालच क्या होता है- चाँदी

Comments

Popular posts from this blog

POLITICAL SCIENCE QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI FOR SSC & COMPETITIVE EXAMS(2017)

GENERAL KNOWLEDGE ABOUT GEOGRAPHIC QUESTION AND ANSWERS FOR SSC & IBPS & BANK EXAM PART-3

IMPORTANT FULL FORMS FOR COMPETITIVE EXAMS