GENERAL KNOWLEDGE CURRENT AFFAIRS OF AUGUST FOR IBPS AND SSC EXAM

CURRENT  AFFAIRS

•    वह राज्य जहां हाल ही में शिक्षा का स्तर सुधारने के उद्देश्य से आठवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा लिए जाने की घोषणा की गयी – झारखंड
•    केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करने के लिए प्रत्येक महीने जितने रुपये बढ़ाने की अनुमति प्रदान की गयी – चार रुपये
•    राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत गुप्ता ने हंगरी के फ्लोरियन काकजुर को हराकर चेक अंतरराष्ट्रीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट में जो स्थान हासिल किया- दूसरा
•    हाल ही में जिस केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाघ वाले वन, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते है- डॉ. हर्षवर्धन
•    राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की कार्यकारी समिति ने कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी- 425 करोड़
•    आरबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर हाल ही में केवाईसी नियमों का अनुपालन नहीं करने के दो अलग-अलग मामलों में कुल जितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है- तीन करोड़
•    एसबीआई ने बचत खातों में 1 करोड़ रुपए तक की जमा रकम पर वार्षिक ब्याज दर 4% से घटाकर जितने प्रतिशत कर दी है- 3.5%
•    रिलायंस कम्युनिकेशंस ने जिस टेलीसर्विसेज लिमिटेड कंपनी के साथ विलय को अंतिम रूप दिया- सिस्तेमा श्याम
•    केंद्र सरकार ने स्वच्छता जन आंदोलन ‘स्वच्छता सर्वेक्षण - 2018’ हेतु प्रेरणा गीत ‘स्वच्छता की ज्योति जगी है' तैयार किया, यह गीत जिसके द्वारा लिखित है- प्रसून जोशी
•    जिस सैनिक बल ने एनएसडीसी के साथ कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- बीएसएफ
•    राज्यसभा ने 01 अगस्त 2017 को संविधान संशोधन विधेयक-2017 संशोधनों के साथ पारित कर दिया, संख्या के अनुसार यह संशोधन है- 123वां
•    जिस देश ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर प्रतिबंधों की घोषणा कर दी है- अमेरिका
•    नीति आयोग के जिस उपाध्यषक्ष ने 1 अगस्त 2017 को अपने पद से इस्ती फा दे दिया है- अरविंद पनगढ़िया
•    राजस्थान के डागर संगीत परिवार से जुड़े ध्रुपद उस्ताद का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया - उस्ताद हुसैन सईदुद्दीन डागर
•    सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इतने प्रकार की धातुओं को पटाखे में प्रयोग किये जाने पर रोक लगाने की घोषणा की – पांच

Comments

Popular posts from this blog

POLITICAL SCIENCE QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI FOR SSC & COMPETITIVE EXAMS(2017)

GENERAL KNOWLEDGE ABOUT GEOGRAPHIC QUESTION AND ANSWERS FOR SSC & IBPS & BANK EXAM PART-3

IMPORTANT FULL FORMS FOR COMPETITIVE EXAMS