IMPORTANT GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS AND ANSWERS

1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारम्भ हुई
Ans 1 मई 2016
2. स्टैंड अप इंडिया को. मंजूरी दी गयी
Ans 6 जनवरी 2016
3. प्रोजेक्ट सलामती शुरू किया
Ans हरियाणा
4. किसने जलभृत मानचित्रण प्रारम्भ किया
Ans हरियाणा
5. स्टार्ट अप इंडिया को लांच किया गया
Ans 16 जनवरी
6. वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans 133
7. वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत का स्थान 66 है
प्रथम स्थान पर कौन सा देश है
Ans स्विट्ज़रलैंड
8. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गयी
Ans 13 जनवरी 2016
9. वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans 97
10. असेम शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ
Ans उलंबटोर
11. सितंबर ऑक्टूबर माह में पूर्वी दक्षिण अमरीका
किस तूफ़ान से प्रभावित हुआ
Ans मैथ्यू
12. खुले में शौच से मुक्त हुए राज्य हैं
Ans गुजरात, आंध्रप्रदेश
13. महिला उद्यमिता पार्क खोला गया
Ans उत्तरखण्ड
14. वर्तमान में राष्ट्रीय दलों की संख्या है
Ans 7
15. सौर सुजला योजना प्रारम्भ हुई
Ans छत्तीसगढ़
16. 500 और 1000 के नोट अमान्य घोषित हुए
Ans 8 नवम्बर
17. स्वच्छ सर्वेक्षण में यूपी का कौन सा ज़िला शामिल नही है
Ans इटावा
नोट कुल 7 शामिल हैं
18. स्मार्ट गंगा शहर योजना लांच की गयी
Ans 13 अगस्त
19. 17 वां गुटनिरपेक्ष सम्मलेन प्रारम्भ हुआ
Ans वेनेज्वेला
20. जुलाई माह में ब्रिक्स युवा सम्मलेन आयोजित हुआ
Ans गुवाहाटी
21 .एनीमिया मुक्ति के लिए लालिमा अभियान चलाया
Ans मध्य प्रदेश
22. प्लास्टिक की कप और प्लेट पर प्रतिबंध लगाया
Ans फ़्रांस
23. छात्रों के उत्थान हेतु कौशल्या सेतु पहल शुरू की
Ans महाराष्ट्र
24. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक में
भारत का स्थान है
Ans 37
25. वर्ल्ड मेडिकल एसोशियेशन के नए अध्यक्ष निर्वाचित
हुए हैं
Ans केतन देसाई
26. उत्तर प्रदेश में गांवों को स्मार्ट बनाने की योजना
किस नाम से शुरू की जाएगी
Ans आई स्पर्श
27. अमरीका ने क्यूबा में अपना राजदूत नियुक्त किया
Ans जेफ्री डेलारेंटिस
28. विनिवेश विभाग का नया नाम है
Ans दीपम
29. भारत का पहला निकेल धातु संयंत्र प्रारम्भ हुआ
Ans घाटशिला, झारखंड
30. देश का सर्वाधिक कृषक अनुकूलन राज्य है
Ans *महाराष्ट्र
31. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ
Ans न्यूज़ीलैंड
32. डूइंग बिजनेस इंडेक्स 2017 में भारत का स्थान है
Ans 130
33. भारत का पहला जैव cng ईंधन संयंत्र प्रारम्भ हुआ
Ans पुणे
34. नासा का बैटरी चालित प्रायोगिक विमान है
Ans एक्स 57
35. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत का स्थान है
Ans 133
36. भ्रष्टाचार बोध सूचकांक में भारत की रैंक है
Ans 76
37. फार्चून सूची में अरविन्द केजरीवाल को स्थान प्राप्त हुआ
Ans 42
38. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट में भारत का स्थान है
Ans 118
39. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एड्स के खात्मे का समय
निर्धारित किया है
Ans 2030
40. ताईवान की महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं
Ans साई इंग वेन
41. सौर ऊर्जा में प्रथम स्थान है
Ans चीन
42. पवन ऊर्जा में प्रथम स्थान है
Ans अमरीका
43. विश्व के शीर्ष तेल उपभोक्ताओं में भारत का स्थान है
Ans तीसरा
44. किसने सर्वप्रथम GST को अभिपुष्ट किया
Ans असम
45. केंद्र सरकार के गांवों में शत प्रतिशत बिजली पहुँचाने
का टारगेट तय किया है
Ans 1 मई 2018
46. भारत का पूर्णतः पेपर रहित मंत्रालय बना
Ans कोयला मंत्रालय
47. किस राज्य ने लोक वित्तीयन प्रबंध प्रणाली लागू
की है
Ans झारखण्ड
48. सौनी परियोजना शुरू हुई
Ans गुजरात
49. उर्जित पटेल गवर्नर बने
Ans 24 वें
50. वरिष्ठ नागरिकों की निम्नतम प्रतिशतता वाला राज्य है
Ans अरुणाचल प्रदेश
51. निदा (nida) तूफ़ान आया
Ans चीन

Comments

Popular posts from this blog

POLITICAL SCIENCE QUIZ QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI FOR SSC & COMPETITIVE EXAMS(2017)

GENERAL KNOWLEDGE ABOUT GEOGRAPHIC QUESTION AND ANSWERS FOR SSC & IBPS & BANK EXAM PART-3

IMPORTANT FULL FORMS FOR COMPETITIVE EXAMS